मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुलारचंद जन सुराज उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी का समर्थन कर रहे थे। हत्या के बाद परिवार ने अनंत सिंह और उनके भतीजों पर आरोप लगाया। अनंत सिंह ने कहा कि घटना सूरजभान सिंह का किया-धरा है। सूरजभान और वीणा देवी ने सफाई दी कि उनका कोई संबंध नहीं। दुलारचंद पर पहले हत्या, रंगदारी और फिरौती के मामले दर्ज थे। चुनाव और जातिगत राजनीति की वजह से तनाव बढ़ा। हत्या से दो दिन पहले दुलारचंद ने अनंत सिंह की पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया था। <br /> <br />#DularchandYadav #MokamaMurder #BiharElection2025 #AnantSingh #SurajbhanSingh #PiyushPriyadarshi #RJD #BiharPolitics #ElectionViolence #PoliticalMurder<br /><br />~ED.104~HT.408~GR.124~
